नवम्बर से चले आ रहे बहुप्रतीक्षित दिल्ली विधानसभा चुनावो का आखिर पटाक्षेप, आज चुनावी नतीजो के बाद हो गया ।दिल्ली के नतीजे चौकाने वाले रहे,जिसमे आम आदमी पार्टी ने अभूतपूर्व विजय हासिल की।जिसके लिए अरविद केजरीवाल बधाई के पात्र है। काग्रेस के सफाए के साथ साथ बीजेपी भी धो दी गई , इस तरह अरविन्द केजरीवाल ने अपना सफाई अभियान पूर्ण किया ।ये दिल्ली की जनता की दरियादिली भी है जो उन्होंने उन्हें दिल्ली की सत्ता तक पहुचाया ।
पर ये ताज कितना सुखद है ये तो वक्त ही बतायेगा।बहुत से वादे है जो उन्हें निभाने है वरना जनता जनार्दन तो है ही विख्यात जो मारती कम और घसीटती ज्यादा है बाकि वक्त के साथ जो कुछ घटनाक्रम घटेगा वो हम सभी अनुभव करेंगे। बीजेपी अब आत्ममंथन करे हार के कारणों का ताकि उप्र और बिहार के चुनावो को इन दुष्प्रभावो से बचा सके ।
पर ये ताज कितना सुखद है ये तो वक्त ही बतायेगा।बहुत से वादे है जो उन्हें निभाने है वरना जनता जनार्दन तो है ही विख्यात जो मारती कम और घसीटती ज्यादा है बाकि वक्त के साथ जो कुछ घटनाक्रम घटेगा वो हम सभी अनुभव करेंगे। बीजेपी अब आत्ममंथन करे हार के कारणों का ताकि उप्र और बिहार के चुनावो को इन दुष्प्रभावो से बचा सके ।